गाजियाबाद के डासना मंदिर पहुंचे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह:यति नरसिंहानंद ने किया स्वागत, बोले- मांस खाने हिंदू अपने वंश विनाश का कारण बनेंगे

नवरात्रि के मौके पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने रविवार देर रात गाजियाबाद के जगदम्बा महाकाली मंदिर में दर्शन करने पहुंचे। यहां पहुंचने पर महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी ने उन्हें गले लगाकर स्वागत किया। केंद्रीय मंत्री ने सबसे पहले मां जगदंबा की पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी ने गिरिराज सिंह को आश्वासन दिया कि वे कभी भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ कोई टिप्पणी नहीं करेंगे और उनकी पार्टी के खिलाफ भी कोई बयान नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि धर्म और सनातन परंपराओं की रक्षा में ही उनका ध्यान रहेगा और वे अपने कार्यों में हिंदुओं को साथ लेकर चलेंगे। सनातन धर्म के शत्रुओं से लड़ने में ऊर्जा लगाएं: गिरिराज सिंह
गिरिराज सिंह ने यति नरसिंहानंद गिरी से कहा- यदि वे अपनी ऊर्जा को मोदी और योगी पर विवाद करने के बजाय सनातन धर्म के शत्रुओं से लड़ने में लगाएंगे, तो वे हर मुद्दे पर आपके साथ खड़े रहेंगे। ऐसे समय में जब सनातन धर्म अपने अस्तित्व के सबसे बड़े खतरे में हैं, तो सनातन धर्म के सबसे प्रभावशाली धर्मगुरु को अपना पूरा ध्यान केवल धर्म के शत्रुओं पर केंद्रित करना चाहिए। यति नरसिंहानंद ईश्वर का कार्य कर रहे: गिरिराज सिंह
शिवशक्ति धाम डासना में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा- महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जो कार्य कर रहे हैं, वह ईश्वरीय कार्य है। इस प्रयास में उन्हें हर हिंदू को अपने साथ लेकर चलना चाहिए, जिससे उनके उद्देश्यों की सफलता सुनिश्चित हो सके। महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरि ने लिया शपथ
इस मौके पर महामंडलेश्वर यति नरसिंहनंद गिरि ने कहा- मैं गिरिराज सिंह को साक्षी मानकर आज अपनी मां और महादेवी के सामने शपथ लेता हूं। कभी भी इनके नेताओं और पार्टी के खिलाफ कुछ नहीं कहूंगा। आज इन्होंने हमें कॉल करके बहुत डांटा और कहा कि हम आपके कारण मां के दर्शन करने भी नहीं पहुंच पाते हैं। मैं भाई साहब से अनुरोध करता हूं। मां के चरणों में अपना विश्वास बना के रखें। हिंदू अपने वंश के विनाश का कारण बनेंगे
यति नरसिंहानंद गिरी महाराज ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह से बात करते हुए झटका मांस की मुहिम का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि सामान्य रूप से मांसाहार ही पूरी तरह से गलत है, लेकिन मुस्लिम तरीके से हलाल किए गए जानवर का मांस खाना तो ब्रह्महत्या से भी बड़ा पाप है। उनका कहना था कि मांस और हलाल उत्पादों का सेवन करने वाले हिंदू अपने पूरे वंश के विनाश का कारण बनेंगे। विधि विधान से कराया पूजन
इस अवसर पर पंडित सनोज शास्त्री और कृष्णवल्लभ भारद्वाज ने विधिविधान से केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह द्वारा मां और महादेव का पूजन कराया। शिवशक्ति धाम डासना में भक्तों ने मंत्री का भव्य स्वागत किया।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/G3rqtQS