गांधी जी ने सत्य और अहिंसा का मार्ग दिखाया:डीएम बोले- शास्त्री जी ने शालीनता, सहनशीलता और पारदर्शिता के पथ पर चलना सिखाया
औरैय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती जनपद में मनाई गई। इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने कलेक्ट्रेट परिसर में दोनों नेताओं के चित्रों पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। जिलाधिकारी ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने सत्य और अहिंसा का मार्ग दिखाया, वहीं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री ने शालीनता, सहनशीलता और पारदर्शिता के पथ पर चलना सिखाया। उन्होंने विजय दशमी के पावन अवसर पर सभी को बधाई देते हुए कहा कि यह पर्व सत्य की असत्य पर और अच्छाई की बुराई पर जीत का प्रतीक है। जिलाधिकारी ने सभी से दुर्व्यसनों और अनैतिक आचरण रूपी रावण का दहन कर आगे बढ़ने का संकल्प लेने का आह्वान किया। इसके बाद, जिलाधिकारी ने ‘विकसित भारत 2047@ सेवा पखवाड़ा – 2025’ के तहत ‘विकसित भारत, आत्मनिर्भर भारत एवं डिजिटल भारत’ की संकल्पना पर आयोजित जनपद स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिताओं के शीर्ष स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया।विजेताओं को विजय धनराशि के चेक और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। जिलाधिकारी ने पुरस्कार विजेताओं से प्राप्त धनराशि का उपयोग अपनी कला को और उत्कृष्ट बनाने में करने का आग्रह किया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान विजेता को 51 हजार, द्वितीय को 21 हजार और तृतीय को 11 हजार रुपये की धनराशि दी गई।जूनियर वर्ग में मुस्कान ने प्रथम, जिया सैनी ने द्वितीय और आराध्या गुप्ता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सीनियर वर्ग में वैष्णवी प्रथम, आराधना द्वितीय और सौम्या भदौरिया तृतीय रहीं। सामान्य वर्ग में मिथिलेश को प्रथम, साक्षी पोरवाल को द्वितीय और ज्योति को तृतीय स्थान मिला। कार्यक्रम का शुभारंभ रामधुन गाकर किया गया। इस दौरान देशभक्ति से ओतप्रोत गीत प्रस्तुत करने वाली छात्राओं को उपहार देकर सम्मानित किया गया और परिषदीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को पठन सामग्री वितरित की गई। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) अविनाश चंद्र मौर्य, वरिष्ठ कोषाधिकारी हरेश कुमार, डिप्टी कलेक्टर कमल कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक प्रदीप कुमार मौर्य, प्रधानाचार्य कमलेश पाण्डेय सहित कलेक्ट्रेट के विभिन्न पटलों के अधिकारी/कर्मचारी और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/BpFURvY
Leave a Reply