गलत इंजेक्शन से 8 साल के बच्चे की मौत, संचालक:पुलिस ने विसरा सुरक्षित रखा, डीएम ने मेडिकल स्टोर जांच के दिए आदेश
जौनपुर के तेजीबाजार थाना क्षेत्र में गलत इंजेक्शन लगाने से 8 वर्षीय युग यादव की मौत हो गई। घटना गुरुवार (9 अक्टूबर) की है।हैदरपुर गांव निवासी शिवपूजन यादव के बेटे युग को सुबह करीब 8 बजे पेट में तेज दर्द हुआ। पिता उसे डॉक्टर भोला सिंह उर्फ अजय के पास लेकर पहुंचे, जिन्होंने उसे पास के देवी प्रसाद गुप्त के मेडिकल स्टोर पर दवा लेने को कहा। मेडिकल स्टोर संचालक देवी प्रसाद गुप्त ने बच्चे को दवा देने के साथ दो इंजेक्शन भी लगाए। घर लौटने के कुछ ही देर बाद युग की तबीयत अचानक बिगड़ गई।परिजन उसे जौनपुर के एक निजी अस्पताल ले गए, जहां से वाराणसी रेफर कर दिया गया। रास्ते में ही बच्चे ने दम तोड़ दिया। घटना की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। मेडिकल स्टोर पर किया हंगामा शाम को गुस्साए परिजन बच्चे का शव लेकर मेडिकल स्टोर पहुंचे और आरोपी संचालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए हंगामा किया।परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने गैर-इरादतन हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज किया। शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद जब शव घर लाया गया, तो परिजनों ने फिर से विरोध प्रदर्शन किया। फॉरेंसिक जांच के लिए सुरक्षित रखा गया विसरा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए वरचौली नहर के पास से आरोपी मेडिकल स्टोर संचालक देवी प्रसाद गुप्त को गिरफ्तार कर लिया।एसपी ग्रामीण आतिश कुमार सिंह ने बताया कि बच्चे का विसरा फॉरेंसिक जांच के लिए सुरक्षित रखा गया है। रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट होगा। DM ने दिए जांच के आदेश घटना पर जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने संज्ञान लिया है। उन्होंने सीएमओ और ड्रग इंस्पेक्टर को मामले की जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।साथ ही, मेडिकल स्टोर की कानूनी वैधता, संचालक और डॉक्टर की चिकित्सीय योग्यता या लाइसेंस स्थिति की जांच कर नियमानुसार प्रभावी कार्रवाई के आदेश भी दिए गए हैं।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/tT69i5v
Leave a Reply