गर्भवती महिला की हत्या कर लटकाया शव:बाराबंकी में देवर-देवरानी पर लगा आरोप, रामनगर में FIR दर्ज

बाराबंकी के रामनगर थाना क्षेत्र के जैदपुर गांव में एक गर्भवती महिला की हत्या कर उसका शव लटकाने का मामला सामने आया है। महिला के भाई ने पति और ससुराल वालों पर दहेज की मांग पूरी न होने पर हत्या का आरोप लगाया है। मृतका की पहचान सीता देवी के रूप में हुई है, जिसकी शादी लगभग सात साल पहले जैदपुर निवासी गुरूदीन पुत्र गरीब से हुई थी। सीता के भाई गुड्डू ने रामनगर थाना प्रभारी को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि शादी में हैसियत के अनुसार दहेज दिया गया था। इसके बावजूद पति गुरूदीन, देवर बेनी और देवरानी सुगनी एक लाख रुपये और मोटरसाइकिल की अतिरिक्त मांग कर रहे थे। मांग पूरी न होने पर सीता देवी को लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था। गुड्डू के अनुसार, सीता देवी छह माह की गर्भवती थीं और उनके दो बेटे, शिवनंदन और अभिषेक हैं। उन्होंने यह भी बताया कि लगभग दस दिन पहले भी ससुराल वालों ने उनकी बहन को बुरी तरह पीटा था, जिससे उनकी दाहिनी आंख में गंभीर चोट आई थी। प्रार्थी ने आरोप लगाया कि 4 अक्टूबर 2025 को सीता देवी ने फोन पर बताया था कि उनके पति और ससुराल वाले उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। इसके बाद 6 अक्टूबर, सोमवार की रात पति गुरूदीन, देवर बेनी और देवरानी सुगनी ने कथित तौर पर सीता देवी का गला रस्सी से कसकर हत्या कर दी। बाद में शव को फांसी पर लटका दिया गया, ताकि यह आत्महत्या लगे। मृतका के भाई ने रामनगर थाने में तीनों आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए तहरीर दी है। रामनगर थाना प्रभारी अनिल कुमार पांडे ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की तलाश जारी है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/NRkZbeY