गर्भवती महिलाओं के लिए स्वास्थ्य अभियान:महाराजगंज के बभनौली गांव में टीकाकरण सत्र का आयोजन, डिप्टी सीएमओ ने किया निरीक्षण
महाराजगंज में स्वास्थ्य विभाग बच्चों का शत-प्रतिशत टीकाकरण और गर्भवती महिलाओं की जांच सुनिश्चित करने में जुटा है। बुधवार को बभनौली गांव के पंचायत भवन पर टीकाकरण सत्र का आयोजन किया गया। डिप्टी सीएमओ डॉ. के.पी. सिंह ने इसकी मॉनिटरिंग की। सत्र में हेल्थ एजुकेशन ऑफिसर श्री भगवत सिंह, बीपीएम सूर्य प्रताप सिंह और यूनिसेफ से रिमझिम उपस्थित रहीं। एएनएम मनोरमा पटेल ने सत्र का संचालन किया। आशा कार्यकर्ता रीता की डायरी के अनुसार 26 बच्चों और 9 गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण व जांच के लिए चिह्नित किया गया था। दोपहर 12:30 बजे तक 13 बच्चों का टीकाकरण और 4 गर्भवती महिलाओं की जांच पूरी हो चुकी थी। डिप्टी सीएमओ ने आशा कार्यकर्ता को सभी बच्चों का टीकाकरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने एएनएम को प्रत्येक गर्भवती महिला की गर्भावस्था के दौरान कम से कम चार बार जांच करने का आदेश दिया। साथ ही स्पष्ट किया कि इसमें किसी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी। डॉ. सिंह ने टीकाकरण के बाद सभी बच्चों का रिकॉर्ड यूनिवर्सल इम्यूनाइजेशन पोर्टल पर अपलोड करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि डेटा फीडिंग में किसी प्रकार की त्रुटि नहीं होनी चाहिए। टीम को सतर्क रहने की हिदायत देते हुए उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचना चाहिए।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply