गर्भवती महिलाओंं को ब्लड प्रेशर के खास ध्यान की जरूरत:मेरठ में स्त्री रोग विशेषज्ञ ने बताया – बदलते मौसम में इंफेक्शन का खतरा अधिक
मेरठ के LLRM मेडिकल काॅलेज और अस्पताल की प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग की विभाग अध्यक्ष डॉ शगुन सिंह ने बदलते मौसम में होने वाले बदलाव को देखते हुए गर्भवती महिलाओं की सेहत से जुड़ी कुछ अहम बाते साझा की। उन्होंने कहा कि वैसे तो सभी को ऐसे मौसम में अपना ध्यान रखना चाहिए लेकिन गर्भवती महिलाओं को इस समय ज्यादा सावधानी की जरूरत होती है। ब्लड प्रेशर का रखे विशेष ध्यान डॉ शगुन सिंह ने बताया कि अकसर गर्भवती महिलाओं का ब्लड प्रेशर बदलता रहता है। ठंड के समय इसमे ज्यादा बदलाव होते हैं। ऐसे में उनको और उनके परिवार वालों को इस बात का खास ध्यान रखना है कि ब्लड प्रेशर समय समय पर चेक कराते रखे ताकि कोई समस्या न हो। चिकित्सक की सलाह जरूरी ऐसे मौसम में महिलाओं को निर्धारित समय पर ही डॉ के पास जाना चाहिए। चिकित्सक चाहे 10 दिन बाद बुलाए या 15 लेकिन उस समय उसके पास जरूर जाना चाहिए चाहे आपको कोई समस्या हो या न हो। समय पर अगर समस्या का पता चल जाता है तो उसको शुरूवाती रूप में ही खत्म करने में आसानी होती है। पौष्टिक भोजन डाइट में लें गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक आहार और साफ सफाई के साथ ही खाना चाहिए। बाजार से फल सब्जी लाने के बाद पहले धोकर ही उसको रखे और इस्तेमाल करने से पहले फिर से धोंए। ऐसे मौसम में इंफेक्शन फैलने का खतरा बहुत अधिक रहता है जो आपकी सेहत को प्रभावित कर सकता है। बिना डॉ से पूछे न लें दवा अगर किसी गर्भवती महिला को कोई समस्या होती है तो तुरंत अपने चिकित्सक से सलाह लें। खुद से किसी भी प्रकार का कोई इलाज या दवा न लें। यह करना खुद के और पेट में पल रहे बच्चे दोनों के लिए खतरनाक साबित हो सकता है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/TsMREqc
Leave a Reply