गंगा सतलज एक्सप्रेस में ब्रेक प्रेशर लीक:हरदोई के बालामऊ स्टेशन पर एक घंटे से रुकी ट्रेन, टेक्निकल टीम जुटी
हरदोई: धनबाद से फिरोजपुर जा रही गंगा सतलज एक्सप्रेस (13307/13308) में मंगलवार को तकनीकी खराबी आ गई। ट्रेन के ब्रेक पाइप में प्रेशर लीक होने के कारण यात्रियों में हड़कंप मच गया। सतर्कता बरतते हुए ट्रेन को हरदोई जनपद के बालामऊ रेलवे स्टेशन पर रोका गया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। जानकारी के अनुसार, ट्रेन की बोगियों में लगे ब्रेक पाइप में प्रेशर कम होने या लीक होने से ट्रेन का संतुलन बिगड़ सकता है और दुर्घटना की आशंका बढ़ जाती है। बताया गया यह गड़बड़ी अचानक सामने आई, लेकिन नियंत्रण प्रणाली ने तुरंत प्रतिक्रिया दी और चालक ने ट्रेन को निकटतम स्टेशन पर रोक दिया। घटना के बाद यात्रियों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। कई यात्री ट्रेन से उतरकर प्लेटफॉर्म पर आ गए, जबकि कुछ अपने परिवार को फोन कर जानकारी देते रहे। ट्रेन पिछले एक घंटे से बालामऊ रेलवे स्टेशन पर खड़ी है, जहां रेलवे के तकनीकी कर्मचारी मरम्मत कार्य में जुटे हैं। अधिकारियों ने बताया कि पाइप की मरम्मत होते ही ट्रेन को दोबारा रवाना कर दिया जाएगा। रेलवे सूत्रों के अनुसार, इस तरह की तकनीकी गड़बड़ी अप्रत्याशित होती है, लेकिन सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए ट्रेन को रोककर जांच की जाती है। यात्रियों की सुरक्षा रेलवे की सर्वोच्च प्राथमिकता है, और ब्रेक सिस्टम पूरी तरह सुरक्षित होने तक ट्रेन को आगे नहीं बढ़ाया जाएगा।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/pFREPly
Leave a Reply