गंगा कटान से उन्नाव में टूटा मार्ग:फतेहपुर 84 में आवागमन ठप, फलाहारी बाबा ने 2026 तक समाधान की दी चेतावनी

उन्नाव में गंगा कटान का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। गंगा घाट क्षेत्र के फतेहपुर-84 में गंगा कटान ने काली मिट्टी से शिवराजपुर जाने वाला प्रमुख मार्ग पूरी तरह बहा दिया है। इससे लोगों को वैकल्पिक रास्तों से आना-जाना पड़ रहा है। स्थानीय निवासियों के अनुसार अब तक लगभग छह गांव गंगा में समा चुके हैं। अब सातवीं बार विस्थापन का खतरा उत्पन्न हो गया है। गंगा का पानी तेजी से गांवों की तरफ बढ़ रहा है। ग्रामीणों ने मांग की है कि तुरंत पत्थर डलवाने और तटबंध मजबूत करने का काम शुरू किया जाए। सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करेंगे इस मुद्दे पर धार्मिक संत फलाहारी बाबा ने भी हस्तक्षेप किया है। उन्होंने घोषणा की है कि अगर 1 जनवरी 2026 तक कटान रोकने के लिए स्थायी समाधान नहीं निकला, तो वह अन्न त्याग देंगे। साथ ही वह जन आंदोलन का हिस्सा बनेंगे। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो वे सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करेंगे। कटान की समस्या से प्रभावित एक ग्रामीण ने बताया कि हर बार उन्हें गांव छोड़कर नई जगह बसना पड़ता है। फलाहारी बाबा ने कहा कि गंगा मां की इस कटान को रोकना अत्यंत आवश्यक है।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर