खेल स्पर्धाओं की तैयारी पर मंथन:10 नवंबर से 25 दिसंबर तक होंगी प्रतियोगिताएं, युवाओं की भागीदारी पर जोर
उन्नाव कलेक्ट्रेट सभागार में सांसद खेल स्पर्धा और विधायक खेल स्पर्धा के आयोजन को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में प्रतियोगिताओं के चयन, पंजीकरण, आयोजन स्थल, सुरक्षा व्यवस्था, निर्णायक, फील्ड निर्माण, पुरस्कार, जलपान और पेयजल जैसी आवश्यक व्यवस्थाओं पर गहन विचार-विमर्श किया गया। जिलाधिकारी गौरांग राठी ने गूगल मीट के माध्यम से जुड़कर अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए, जबकि सदर विधायक पंकज गुप्ता और मुख्य विकास अधिकारी कृतिराज सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।बैठक में निर्णय लिया गया कि एथलेटिक्स, कबड्डी, कुश्ती, वॉलीबॉल, फुटबॉल, खो-खो और रस्साकशी जैसी प्रतियोगिताएं 10 नवंबर से 25 दिसंबर 2025 तक आयोजित की जाएंगी। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि प्रतियोगिताओं का आयोजन निर्धारित समयावधि में भव्यता के साथ हो और इसमें अधिक से अधिक युवाओं की सहभागिता सुनिश्चित की जाए। उन्होंने ब्लॉक, ग्राम पंचायत और न्याय पंचायत स्तर पर प्रचार-प्रसार अभियान चलाकर युवा साथी पोर्टल पर खिलाड़ियों का पंजीकरण कराने पर जोर दिया। विधायक पंकज गुप्ता ने प्रतियोगिता की तिथियों और स्थलों के व्यापक प्रचार-प्रसार पर बल दिया। उन्होंने सुझाव दिया कि महिला मंगल दल और युवा मंगल दलों की मदद से रैलियां आयोजित की जाएं, ग्राम प्रधानों व क्षेत्र पंचायत सदस्यों को जोड़ा जाए और युवाओं को प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रेरित किया जाए। उन्होंने बेसिक शिक्षा व माध्यमिक शिक्षा विभाग को भी छात्रों में खेलों के प्रति रुचि जगाने का कार्य करने के निर्देश दिए। बैठक में यह भी तय हुआ कि प्रतियोगिता के आयोजन से पांच दिन पूर्व जिले में माहौल बनाया जाएगा। इसके लिए सोशल मीडिया, प्रिंट मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का उपयोग कर व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा। आयोजन स्थल पर साफ-सफाई, पेयजल, छाया और दर्शकों के बैठने की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए। जिला युवा कल्याण अधिकारी ने बताया कि सभी प्रतियोगिताएं 10 नवंबर से 25 दिसंबर तक चलेंगी और इनका समापन 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर होगा। इस अवसर पर माननीय प्रधानमंत्री के उद्बोधन के बाद विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए जाएंगे।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/xf3hAQt
Leave a Reply