‘खून का कतरा बहाएंगे, मौका पड़ा तो सिर कटाएंगे’:गोरखपुर में आई लव मोहम्मद का फिर लगा विवादित पोस्टर, पुलिस ने हटवाया

गोरखपुर में एक बार फिर कोतवाली क्षेत्र में विवादित पोस्टर लगाने का मामला सामने आया। पोस्टर पर लिखा गया कि मोहम्मद के लिए खून का कतरा बहाएंगे, मौका पड़ा तो सिर कटाएंगे। ऐसी कई भड़काने वाली बातें लिखी गई थीं। यह पोस्टर एक मस्जिद पर लगाया गया था। जिसका वीडियाे वायरल हाेते ही कोतवाली पुलिस सक्रिय हो गई। मस्जिद में जाकर पोस्टर हटवाया। वहां मौजूद मुतवल्ली से पुलिस ने पूछताछ की। उन्होंने बताया कि बच्चों ने ऐसी हरकत की है। इस बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं थी। उन्हें यह भी नहीं पता कि कब मस्जिद पर बैनर लगाया गया था। फिलहाल पुलिस अपने स्तर से जांच पड़ताल कर रही है। अब पढें पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के छोटे काजीपुर की मस्जिद पर बुधवार को एक विवादित पोस्टर लगाया गया था। पोस्टर के बीच में आई लव मोहम्मद लिखा था। उसके ठीक नीचे लिखा था कि ‘मुश्किल थे रास्ते आसान हो गए, दुश्मन यह देखकर हैरान हो गए, रखा मेरे नबी ने जमाने में कदम, पत्थर भी कलमा पढ़ करके मुसलमान हो गए’। फिर आगे लिखा है- मोहम्मद के लिए ‘खून का कतरा बहाएंगे, मौका पड़ा तो सिर कटाएंगे’। हरे रंग के पोस्टर पर काने और वाइट कलर के अक्षरों में ये बातें लिखी थीं। छोटे काजीपुर में संवेदनशील इलाका माना जाता है। यह मिश्रित आबादी वाला क्षेत्र है। इस पोस्टर के लगने के बाद जगह-जगह इसकी चर्चा शुरू हो गई। कई लोगों ने इसका वीडियो बनाया और शेयर भी कर दिया। कहीं से इस बात की भनक जब कोतवाली पुलिस को लगी। तब आनन-फानन में मस्जिद का पता करते पुलिस पहुंची। फिर पोस्टर हटवाया। इसको लेकर मुतवल्ली से पुलिस ने पूछताछ की है। पोस्टर लगाने वाले लोगाें के बारे में भी पता लगाया जा रहा है। पोस्टरवार को लेकर खुफिया विभाग भी अलर्ट है। आए दिन शहर में अलग-अलग जगहाें पर पोस्टर लगाने के मामले सामने इधर लगातार आए हैं। लेकिन अब भड़काने वाली बातें भी पोस्टर पर लिखी जा रही हैं। जिससे बवाल होने की भी आशंका है। इसके पीछे किसी का हाथ भी हो सकता है। इसको ध्यान में रखकर सुरक्षा एजेंसियां जांच कर रही हैं। कोतवाली थाना प्रभारी छत्रपाल सिंह ने बताया- पोस्टर लगाने की सूचना पर छोटे काजीपुर में पुलिस टीम गई थी। पोस्टर हटवा लिया गया है। पुलिस अपने स्तर से जांच पड़ताल कर रही है। घोसीपुरवा में पोस्टर लगाने के आरोपी गिरफ्तार
चिलुआताल थाना क्षेत्र के नकहा नंबर एक, घोसीपुरवा में विवादित पोस्टर लगाकर अमन-चैन भंग करने के प्रयास में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
मंगलवार की शाम चिलुआताल पुलिस को सूचना मिली कि नकहा नंबर एक, घोसीपुरवा में विवादित बैनर लगाया गया है। कुछ लोगों ने बैनर का फोटो बनाने को लेकर विवाद भी किया। सूचना पर बरगदवां चौकी प्रभारी लक्ष्मी नारायण द्विवेदी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और बैनर हटवाया। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से दो आरोपियों की पहचान कर उन्हें हिरासत में लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सिराजुल उर्फ मो. कैफ और मो. कादिर उर्फ कालिया के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ शांति भंग की धाराओं में चालान कर मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया। मजिस्ट्रेट ने दोनों आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजने का आदेश दिया।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/WsofeXq