खुर्जा में दरोगा ने डंडा मारकर किसान का हाथ तोड़ा:मामला सुलझाने को थाने पर बुलाया था, किसान यूनियन ने ज्ञापन सौंपा
बुलंदशहर के जहांगीरपुर थाना क्षेत्र में एक किसान का थाने में हाथ टूटने का मामला सामने आया है। आरोप है कि थाने में तैनात एक दरोगा ने डंडा मारकर किसान का हाथ तोड़ दिया। इस घटना के बाद किसान यूनियन ने खुर्जा सीओ को ज्ञापन सौंपकर आरोपी दरोगा के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। जहांगीरपुर थाना क्षेत्र के गांव सीरियाल निवासी किसान धीरज सिंह ने बताया कि वह दो पक्षों के बीच हुए विवाद में समझौता कराने की सिफारिश में थाने गए थे। धीरज सिंह का आरोप है कि थाने में मौजूद दरोगा ने गुस्से में आकर उनके हाथ पर डंडा मारा, जिससे उनका हाथ टूट गया। घटना से आक्रोशित भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) के प्रतिनिधिमंडल ने युवा जिलाध्यक्ष ठाकुर शैलेंद्र आर्य के नेतृत्व में खुर्जा सीओ से मुलाकात की। उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से दरोगा संसार सिंह के खिलाफ तत्काल मुकदमा दर्ज कर उन्हें बर्खास्त करने की मांग की। खुर्जा सीओ ने उपस्थित किसानों को आश्वासन दिया कि मामले की दो दिन में जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी। युवा जिलाध्यक्ष ठाकुर शैलेंद्र आर्य ने चेतावनी दी कि यदि दो दिन के भीतर दरोगा संसार सिंह के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती है, तो त्योहार के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसकी पूरी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी। भाकियू अराजनैतिक किसान और कमजोर वर्ग की आवाज उठाती है और किसी भी तरह का शोषण बर्दाश्त नहीं करेगी। ज्ञापन सौंपने वालों में एनसीआर महासचिव बिल्लू चौधरी, जिला संरक्षक विजय सैनी, जिला प्रभारी धर्मवीर उर्फ गुड्डू प्रधान, बाबा बजरंगबली, हाजी वहाब, यशपाल चौधरी और धीरज चौहान सहित कई अन्य पदाधिकारी शामिल थे।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/ANCyBOq
Leave a Reply