खिलाड़ियों का हुआ सम्मान, 22 खेलों में मेरठ की प्रतिभा:पंख हौसलों की उड़ान संस्था ने खेल दिवस पर राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को किया सम्मानित
मेजर ध्यानचंद के जन्म दिवस और राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर “पंख हौसलों की उड़ान संस्था” की ओर से भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष भावना शर्मा के संयोजन में आयोजित इस कार्यक्रम में जनपद के 22 खेलों की प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों, कोचों और रैफरियों को सम्मानित किया गया। समारोह का आयोजन चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के नेताजी सुभाष चंद्र बोस सभागार में हुआ। इसमें लगभग 1500 खिलाड़ी, कोच, रैफरी, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी मौजूद रहे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद अरुण गोविल, ऊर्जा राज्यमंत्री डॉ. सोमेन्द्र तोमर, विधायक अमित अग्रवाल, एडीजी भानु भास्कर, महापौर हरिकांत अहलूवालिया, और भाजपा महानगर अध्यक्ष विवेक रस्तोगी सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। 22 खेलों में 15 हजार बच्चों ने लिया हिस्सा संस्था की पहल पर राम सहाय इंटर कॉलेज, बालेराम बृजभूषण सरस्वती विद्या मंदिर, आईआईएमटी विश्वविद्यालय, सीजेडीएवी स्कूल, एनएएस कॉलेज, आईपीएम कॉलेज, कैलाश प्रकाश स्टेडियम और सीसीएसयू मेरठ समेत कई स्थानों पर प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ।खेलों में कबड्डी, खो-खो, शूटिंग, कुश्ती, दौड़, स्केटिंग, कराटे, जंप रोप, कूडो, मार्शल आर्ट, जूडो, योगा, बास्केटबॉल, बैडमिंटन, वॉलीबॉल, ताइक्वांडो, हॉकी, टग ऑफ वार के अलावा नृत्य, गायन और कला प्रतियोगिताएं शामिल रहीं। इन प्रतियोगिताओं में कक्षा 1 से 12 तक के करीब 15,000 बालक-बालिकाओं ने निःशुल्क प्रतिभाग किया। प्रतियोगिताओं का उद्देश्य बच्चों में खेलों के प्रति रुचि और सर्वांगीण विकास को बढ़ावा देना था। आयोजन में शामिल रहे कई विशिष्ट सहयोगी इस खेल महाकुंभ के आयोजन में डॉ. जे.वी. चिकारा, प्राचार्य सुखनंदन त्यागी, डॉ. विनीत त्यागी, मयंक अग्रवाल (एमडी, आईआईएमटी), सुश्री दीपशिखा रावत, डॉ. अमित जैन, डॉ. संजय गुप्ता (हेल्थ केयर हॉस्पिटल), डॉ. संदीप गर्ग (न्यूटीमा हॉस्पिटल), डॉ. प्रदीप जैन (विया कॉलेज), पराग त्यागी, जबर सिंह सोम (कुश्ती कोच) सहित कई लोगों का विशेष योगदान रहा। कोच एवं रेफरी ओमकार सिंह, जॉनी चौधरी, सुनील, वीरपाल चौहान, कुमुद त्यागी, मौ० नईम, सागर कश्यप, जय प्रकाश, मनोज, प्रिया और कवितपाल ने प्रतियोगिताओं के संचालन में अहम भूमिका निभाई। कार्यक्रम के समापन पर भावना शर्मा ने कहा कि “इस आयोजन का उद्देश्य जनपद की नई खेल प्रतिभाओं को एक मंच देना और उन्हें प्रोत्साहित करना है।” उन्होंने सभी स्कूलों, कॉलेजों, विश्वविद्यालयों और सहयोगी संस्थाओं का आभार व्यक्त किया।मुकुंद वल्लभ शर्मा ने सभी अतिथियों और प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम का समापन किया।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/FeZ0hl7
Leave a Reply