खाद लेने आए किसानों पर लाठी भांजी:एक किसान घायल, पुलिसकर्मी पर कार्रवाई की मांग
जालौन के कैलिया थाना क्षेत्र के ग्राम पहाड़गांव स्थित किशुनपुरा बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी (वी पैक्स) समिति लिमिटेड पर शुक्रवार सुबह किसान खाद लेने पहुंचे। किसानों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए वहां तैनाती सिपाही ने लाठी भांज दी, जिससे एक किसान के सिर में गंभीर चोट लग गई। घायल किसान लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा, जिसके बाद वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया, इस बीच किसानों ने हंगामा शुरू कर दिया। मौके पर मौजूद किसानों ने आरोप लगाया कि वे सभी लाइन में लगे हुए थे और शांति से अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान चौकी पर तैनात सिपाही सूर्यांश अग्निहोत्री ने अचानक लाठी चला दी। लाठी किसान अशोक सिंह निवासी पहाड़गांव के सिर में जा लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। गुस्साए किसानों ने घटना का विरोध करते हुए समिति परिसर में ही जमकर नारेबाजी शुरू कर दी और पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे। बताया जा रहा है कि खाद वितरण को लेकर किसान समिति पर सुबह से कागज जमा करने पहुंचे थे, बड़ी संख्या में किसान लाइन में लगे थे। किसानों का कहना है कि खाद लेने के लिए उन्हें आधार कार्ड और खतौनी जमा करनी पड़ रही थी, लेकिन वितरण व्यवस्था में अव्यवस्था के कारण कई घंटों से किसान परेशान खड़े थे। इसी बीच भीड़ बढ़ने पर पुलिस ने बल प्रयोग कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही सीओ कोंच परमेश्वर प्रसाद ने तत्काल मौके पर पुलिस बल भेजा। उन्होंने बताया कि घायल किसान को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया है और पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। सीओ ने कहा कि जांच में दोषी पाए जाने वाले पुलिसकर्मी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस घटना के बाद क्षेत्र के किसानों में भारी रोष है और लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि आरोपी पुलिसकर्मी पर कार्रवाई नहीं हुई तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे। फिलहाल पुलिस बल तैनात कर इलाके में शांति बनाए रखने की कोशिश की जा रही है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/VHGmBwE
Leave a Reply