खागा के गोशाला में चोरी करने घुसे 4 लोग गिरफ्तार:कानपुर के मुख्य आरोपी का गोहत्या में रिकॉर्ड, तमंचा और सामान बरामद
फतेहपुर के किशनपुर थाना क्षेत्र की सरौली गोशाला से गाय चोरी के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ग्रामीणों ने 20 सितंबर की रात 1:40 बजे चार संदिग्धों को गोशाला में घुसते देखा। स्थानीय लोगों ने सूझबूझ से इन्हें पकड़ा और पुलिस को सौंप दिया। मुख्य आरोपी कानपुर निवासी मोहम्मद अमान (25) है। अन्य आरोपियों में अयूब अली (33), मुबीन (35) और जसवंत सिंह (45) शामिल हैं। अमान पर पहले से गोहत्या, पशु क्रूरता और गिरोह बनाने के आरोप हैं। पुलिस ने आरोपियों से एक क्षतिग्रस्त कार (UP78 CA 2329), 315 बोर का तमंचा और कारतूस बरामद किए। इसके अलावा गोकशी के उपकरण, तीन मोबाइल फोन, 100 रुपए और दो गायें भी मिलीं। थाना प्रभारी सत्यदेव गौतम ने बताया कि गोशाला के एक कर्मचारी की संलिप्तता की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तारी में उप-निरीक्षक भुवनेश्वर यादव, सालिकराम और अन्य पुलिसकर्मियों की टीम ने ग्राम प्रधान और ग्रामीणों की मदद से सफलता हासिल की।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply