क्षत्रिय महासभा विजयदशमी कार्यक्रम की तैयारी में जुटी:फर्रुखाबाद में बैठक कर रूपरेखा बनाई, पूर्व सांसद होंगे मुख्य अतिथि
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा द्वारा विजयदशमी पर फर्रुखाबाद के जहानगंज में एक विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम की रूपरेखा तय करने के लिए रविवार को होटल राजपूताना में क्षत्रिय समाज के लोगों ने एक बैठक की। गोंडा के पूर्व सांसद इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगे। बैठक में महासभा के पदाधिकारियों सहित समाज के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विस्तृत रणनीति पर चर्चा की। क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री राघवेंद्र सिंह राजू ने सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि दशहरा असत्य पर सत्य की जीत का प्रतीक है, जिसे अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा वर्षों से मनाती आ रही है। उन्होंने फर्रुखाबाद में तीन रेजीमेंटों और बड़ी संख्या में पूर्व सैनिकों की उपस्थिति का भी उल्लेख किया। राजू ने स्पष्ट किया कि यह कार्यक्रम किसी जाति विशेष के खिलाफ नहीं है, बल्कि क्षत्रिय समाज के सम्मान के लिए है। उन्होंने कहा, “जो क्षत्रिय समाज को सम्मान देगा, वह मरते दम तक मेरा भाई है।” उन्होंने सच कहने की क्षमता रखने के संकल्प पर भी जोर दिया। उन्होंने बहन-बेटियों की सुरक्षा का मुद्दा उठाया और कहा कि दशहरा पर सरकार को एक मांग पत्र भेजा जाएगा। इस पत्र में सभी बहनों को तलवार रखने और शस्त्र लाइसेंस उपलब्ध कराने की मांग की जाएगी। उन्होंने महाराणा प्रताप के इतिहास का जिक्र करते हुए वीरांगनाओं की मांग का समर्थन किया। बैठक में पूर्व सांसद मुन्नू बाबू, महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष विजेंद्र सिंह राठौर सहित कई अन्य प्रमुख लोग मौजूद रहे।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/FWmGOCo
Leave a Reply