क्रॉसिंग रिपब्लिक और वेव सिटी थाने शहर जोन में शामिल:गाजियाबाद पुलिस कमिश्नर जे. रविंदर ने DGP को भेजा था प्रस्ताव, जनता को मिलेगी सहूलियत
गाजियाबाद पुलिस कमिश्नेट के क्रॉसिंग रिपब्लिक और वेव सिटी थाने शहर जोन में शामिल किए गए हैं। पुलिस कमिश्नर जे. रविंदर ने DGP को प्रस्ताव भेजा था प्रस्ताव। अब जनता को सहूलियत मिलेगी। गाजियाबाद में पुलिस के तीन जोन हैं, शहर जोन, देहात जोन और ट्रांस हिंडन। तीनों जोन में SSP रैंक के एक-एक अधिकारी हैं। इनके ऊपर 2 डीआईजी रैंक के अधिकारी हैं, इनमें एडिशनल पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर और एडिशनल पुलिस कमिश्नर मुख्यालय व अपराध। पुलिस कमिश्नर जे रविंदर गौड आईजी रैंक पर यहां तैनात हैं। डीसीपी सिटी के क्षेत्र में दोनों थाने क्रॉसिंग रिपब्लिक और वेव सिटी थाने को नगर जोन में शामिल किए जाने से अब यह दोनों थाने डीसीपी सिटी के अंदर आएंगे। पुलिस कमिश्नर जे रविंदर गौड ने डीजीपी को इसका प्रस्ताव भेजा था। दोनों थाने पहले गाजियाबाद ग्रामीण जोन का हिस्सा थे। अब ये नगर जोन में शामिल किए गए। स्थानीय लोगो ने भी नगर जोन में शामिल करने की रखी थी मांग। आम जनता को भी इसकी सहूलियत मिलेगी।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/iXdoyFg
Leave a Reply