क्रीमी लेयर वालों के लिए सबक है हरियाणा की घटना:मायावती बोलीं वाई पूरन सुसाइड केस जातिवादी शोषण का उदाहरण
बसपा प्रमुख मायावती ने हरियाणा में आईजी रैंक के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी वाई पूरन के सुसाइड के बहाने क्रीमी लेयर को लेकर नई बहस छेड़ दी है। मायावती ने कहा कि ऐसी घटनाओं से उन लोगों को सीख लेनी की जरूरत है, जो आर्थिक आधार पर क्रीमी लेयर की बात करते हैं। एससी, एसटी व ओबीसी आरक्षण से पद पा लेना ही काफी नहीं है। जातिवाद उनका पीछा तब भी नहीं छोड़ता है। हर स्तर पर जातिवादी शोषण, अत्याचार व उत्पीड़न लगातार जारी रहता है। इसकी ताजा मिसाल हरियाणा की ये घटना है। हरियाणा की घटना से पूरा देश स्तब्ध है मायावती ने कहा कि आईजी रैंक के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी वाई पूरन कुमार की पत्नी भी हरियाणा की वरिष्ठ आईएएस अधिकारी हैं। इसके बावजूद वे जातिवादी शोषण व प्रताड़ना के कारण सुसाइड करने को मजबूर किए गए। इस आत्महत्या की घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। लाख दावों के बावजूद जातिवाद का दंश गहरे बैठा है खासकर दलित व बहुजन समाज के लोग इस घटना से काफी उद्वेलित हैं। इस तरह की दुखद घटना आज के दौर में खासकर एक सभ्य सरकार के लिए शर्मनाक है। यह साबित करती है कि लाख दावों के बावजूद जातिवाद का दंश कितना गहरा है। तय समय सीमा में स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच की मांग शासन–प्रशासन में भी ये हावी है। सरकारें इसको रोक पाने में विफल साबित हो रही हैं। वेैसे यह सब सरकार की नीयत और नीति की बात ज्यादा है। इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना की एक तय समय–सीमा में स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। हरियाणा सरकार को जांच के नाम पर खानापूर्ति नहीं करनी चाहिए इसके दोषियों को सख्त सजा मिलनी चाहिए। जिससे सभ्य समाज को शर्मिंदा करने वाली ऐसी दर्दनाक घटनाएं फिर कभी न होने पाए। हरियाणा सरकार को इस घटना को पूरी संवेदनशीलता एवं गंभीरता से लेना चाहिए। सरकार इस तरह की गंभीर घटना की भी लीपापोती करने का प्रयास ना करे तो उचित होगा। मायावती ने कहा कि सिर्फ जांच के नाम पर खानापूर्ति नहीं होनी चाहिए। इस तरह के आरोप अभी से हरियाणा सरकार पर लगने शुरू हो गए हैं। क्रीमी लेयर लागू करने की मांग करने वालों के लिए ये घटना सबक सुप्रीम कोर्ट व केन्द्र सरकार को भी इस घटना का संज्ञान लेते हुए सख्त दिशा–निर्देश देना चाहिए। मायावती ने कहा अक्सर मांग उठती है कि एससी, एसटी व ओबीसी आरक्षण को आर्थिक स्थिति से जोड़ कर क्रीमी लेयर को लागू किया जाए। अब भी धन, पद पाने के बाद भी इन वर्गों के लोगों का जातिवाद पीछा नहीं छोड़ता है। वाई पूरन का पूरा सुसाइड नोट पढ़िए-
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/2Mertup
Leave a Reply