क्राइम ब्रांच का बताकर इंटर के छात्र का अपहरण:लखनऊ में गेमिंग स्कैम में फंसाने की धमकी देकर 2 लाख रुपए मांगे, 1 गिरफ्तार

लखनऊ की अलीगंज पुलिस ने क्राइम ब्रांच का बताकर इंटर के छात्र का अपहरण करने वाले एक आरोपी दीनेंद्र को गिरफ्तार किया है। आरोपी अपने दो साथी सलमान और अयान के साथ मिलकर योजनाबद्ध तरीके से छात्र को बंधक बनाकर मारपीट की और पैसे की मांग की थी। मोमीन नगर सआदतगंज निवासी शब्बो खातून ने बताया उनका बेटा अशफाक (19) इंटर का छात्र है। शनिवार को रात 9 बजे उसका दोस्त अयान अपने साथ घुमाने ले गया। चाय पिलाने के बहाने अलीगंज ले गया। वहां से लौटने के दौरान अयान के अन्य साथी एक्सयूवी गाड़ी से आकर दोनों को गाड़ी में बैठा ले गए। कार सवार लोगों ने खुद को क्राइम ब्रांच का बताया और गेमिंग स्कैम में फंसाकर जेल भेजने की धमकी देने लगे। इस दौरान उसको मारापीटा और जबरन वीडियो भी बनाई। इसके बाद छोड़ने के एवज में दो लाख रुपए की डिमांड करने लगे। इस दौरान डराने के लिए अलीगंज थाने भी ले गए, लेकिन बाहर से ही चले गए। 2 लाख घर से लाने का बनाने लगे दबाव प्लान के तहत अयान ने अपने भाई सलमान को बुलाया। सलमान के आने के बाद आपस में बातचीत करके अशफाक को बताया गया कि पैसे दे दिए हैं। इसके बाद अशफाक को घर के पास छोड़ दिया और घर से दो लाख लाने का दबाव बनाने लगे। घटना से घबराया अशफाक रात करीब दो बजे घर पहुंचा। महिला ने पुलिस के पास शिकायत की पूछताछ करने पर मां को रोते हुए सारी बात बताई। इस पर महिला ने उन लड़कों को अगले दिन आने के लिए कहा, लेकिन दोनों लड़के रात भर अशफाक को मैसेज में धमकी देते रहे। इसके बाद पीड़ित महिला ने पुलिस के पास शिकायत की। आरोपी गिरफ्तार, गाड़ी सीज मामले में इंस्पेक्टर अलीगंज का कहना है घटना जानकारी होने पर टीम गठित की गई। टीम ने सेक्टर-बी पावर हाऊस के पास से केशवनगर मड़ियांव निवासी दीनेन्द्र कुमार सिंह उर्फ सिद्धार्थ (24) पुत्र रतिभान सिंह को गिरफ्तार किया। घटना में इस्तेमाल गाड़ी कब्जे में लेकर सीज की गई है। अन्य लोगों की भूमिका की जांच की जा रही है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/1WKOQrV