कौशांबी में सहायक वन संरक्षक परीक्षा:7 मजिस्ट्रेट रहेंगे तैनात, दो पाली में 2688 परीक्षार्थी होंगे शामिल

कौशांबी में 12 अक्टूबर को होने वाली सहायक वन संरक्षक/क्षेत्रीय वन अधिकारी परीक्षा के लिए सात सेक्टर और सात स्टैटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। अपर जिलाधिकारी (एडीएम) शालिनी प्रभाकर ने परीक्षा को शांतिपूर्ण और सुचारु रूप से संपन्न कराने के निर्देश दिए हैं। एडीएम शालिनी प्रभाकर ने मंगलवार को उदयन सभागार में लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सम्मिलित राज्य प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2025 तथा सहायक वन संरक्षक/क्षेत्रीय वन अधिकारी की परीक्षा के संबंध में बैठक की। इसमें सभी केंद्र व्यवस्थापक, सेक्टर और स्टैटिक मजिस्ट्रेट शामिल हुए। जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि यह परीक्षा 12 अक्टूबर, 2025 को कौशांबी के सात परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी। इसमें कुल 2688 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा दो पालियों में होगी: पहली पाली सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2:30 बजे से 4:30 बजे तक चलेगी। सभी सेक्टर, स्टैटिक मजिस्ट्रेट और केंद्र व्यवस्थापकों को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करने को कहा गया है। परीक्षा केंद्रों पर चेकिंग के दौरान प्रतिबंधित सामग्री को रोकने के लिए पर्याप्त पुलिस बल और महिला कर्मचारियों की भी तैनाती की जाएगी।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/TZYiAdo