कौशांबी में रेस्टोरेंट में दो सिलेंडर फटे:भीषण आग लगी, दमकल ने बुझाई, लाखों का नुकसान
सैनी कोतवाली क्षेत्र के अटसरॉय गांव स्थित नेशनल हाईवे किनारे फोर सीजन रेस्टोरेंट में शुक्रवार दोपहर करीब 3:30 बजे एक के बाद एक दो सिलेंडर फटने से भीषण आग लग गई। इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन रेस्टोरेंट को काफी नुकसान पहुंचा है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोपहर में अचानक एक सिलेंडर फट गया, जिससे रेस्टोरेंट में अफरा-तफरी मच गई और वहां मौजूद लोग अपनी जान बचाने के लिए भागे। लगभग दस मिनट बाद, बगल में रखा दूसरा सिलेंडर भी फट गया। दूसरे सिलेंडर का एक टुकड़ा करीब सौ मीटर दूर हाईवे के दूसरी ओर जा गिरा। सिलेंडर फटने के बाद तेजी से धुआं उठने लगा और कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिया। स्थानीय लोगों ने बताया कि रसोई गैस सिलेंडरों के कारण दो से तीन विस्फोट हुए। सूचना मिलने पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। रेस्टोरेंट संचालक धर्मेंद्र कुमार मौर्या ने बताया कि इस अग्निकांड में करीब पांच लाख रुपए का नुकसान हुआ है। आग से रसोईघर की टीन शेड, बर्तन, गृहस्थी का अन्य सामान, फ्रिज, फ्रीजर और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण सहित कई चीजें जलकर राख हो गईं।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/Z7q5rnJ
Leave a Reply