कौशांबी में बारिश से धान की खड़ी फसलें गिरीं:किसानों को भारी नुकसान, आलू-तिल-बाजरा की बुआई भी पिछड़ी
कौशांबी में मंगलवार और बुधवार को हुई लगातार बारिश से धान की खड़ी फसलें गिर गई हैं। इससे किसानों को भारी नुकसान हुआ है, वहीं आलू, तिल और बाजरा की बुआई भी पिछड़ गई है। बारिश के कारण धान के खेतों में जलभराव हो गया है, जिससे फसलें गिर गई हैं। अत्यधिक पानी से पौधे सड़ने लगे हैं और गिरे हुए पौधों पर भूरा फुदका जैसे कीट हमला कर रहे हैं। इससे प्रजनन चरण में परागण भी बाधित हो रहा है। यही स्थिति तिल, बाजरा और आलू की फसलों की भी है। खेतों में लगातार पानी भरे रहने के कारण इन फसलों की बुआई पिछड़ गई है, जिससे किसानों की चिंता बढ़ गई है। धर्मेंद्र, प्रदीप, लाल चंद्र, छितानी, गोरवा, चुन्नी लाल और संपत जैसे धान की खेती करने वाले किसानों ने बताया कि बारिश से उनकी खड़ी धान की फसलें गिरने से उन्हें भारी नुकसान हुआ है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/Jb7UGw9
Leave a Reply