कौशांबी में पिकअप ने युवक को रौंदा, मौत:पक्का तालाब में मूर्ति विसर्जन देखकर लौटकर रहा था घर

कौशाम्बी में मूर्ति विसर्जन के दौरान हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। एक पिकअप वाहन की टक्कर से गंभीर रूप से घायल युवक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। यह घटना गुरुवार शाम करीब 7 बजे संदीपन घाट थाना क्षेत्र के धन्नी गांव के पास हुई। मौके पर मौजूद लोगों ने घायल युवक को तत्काल मूरतगंज पीएचसी पहुंचाया। लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। युवक के चेहरे पर गंभीर चोटें होने के कारण शव की तत्काल शिनाख्त नहीं हो पाई थी। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। मृतक की तस्वीर सोशल मीडिया समूहों में प्रसारित की। शुक्रवार शाम को सोशल मीडिया पर तस्वीर पहुंचने के बाद मृतक के परिजनों ने पोस्टमॉर्टम हाउस पहुंचकर शव की शिनाख्त की। पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान मूरतगंज के बलियावां निवासी दुखराम पुत्र कल्लू के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि दुखराम मूरतगंज स्थित पक्का तालाब में मूर्ति विसर्जन देखने गया था।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/E7dZGF1