कौशांबी में नवरात्र की तैयारियां जोरों पर:1100 पंडालों में स्थापित होंगी मां दुर्गा की प्रतिमाएं, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
कौशांबी में नवरात्रि का पावन पर्व आते ही पूरे जिले में भक्ति का माहौल बन गया है। रविवार को श्रद्धालु मूर्तिकला केंद्रों से मां दुर्गा की प्रतिमाएं पंडालों की ओर ले जा रहे हैं। भक्त ढोल-नगाड़ों और जयकारों के साथ प्रतिमाओं को स्थापित करने के लिए निकल रहे हैं। सोमवार से शारदीय नवरात्र शुरू हो रहा है। जिले में करीब 1100 पूजा पंडालों की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। मंझनपुर, सराय अकिल, भरवारी, मनौरी, सिराथू, अझुवा, पश्चिम शरीरा, करारी और मूरतगंज समेत सभी जगह मां दुर्गा की प्रतिमाएं स्थापित की जाएंगी। एसपी कौशांबी राजेश कुमार ने बताया कि नौ दिवसीय दुर्गा पूजा महोत्सव के दौरान सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं। पंडालों के बाहर पुलिस तैनात रहेगी। इसके अलावा स्थानीय कस्बों में पुलिसकर्मी पैदल गश्त भी करेंगे।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply