कौशांबी में नवरात्रि के पहले दिन कलश स्थापना:महाआरती में भक्तों की उमड़ी भीड़, पूजा पंडाल में महिलाओं ने किया कीर्तन

कौशाम्बी में नवरात्रि के पहले दिन जनपद के विभिन्न पूजा पंडालों में कलश स्थापना के साथ माता जगदंबा की मूर्ति स्थापित की गई। पुरोहितों ने विधि-विधान से पूजा-पाठ संपन्न किया। पूजा पंडाल कमेटियों ने मां जगदंबा की पूजा-अर्चना की। कलश स्थापना के बाद भक्तों ने विशेष महाआरती का आयोजन किया। ढोल-नगाड़ों की थाप पर मां की आरती उतारी गई। स्थानीय महिलाओं ने पूजा पंडाल में कीर्तन और भजनों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम देर रात तक चला। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पंडालों के बाहर पुलिस बल तैनात रहा। नगर पालिका परिषद भरवारी के पुराने बाजार स्थित हनुमान निकेतन दुर्गा पूजा समिति के पंडाल में देर रात महाआरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में अमित गुप्ता, धीरज चौरसिया, उपांशु केसरवानी, नितिन कुमार और सभासद शंकर लाल केसरवानी सहित सैकड़ों महिलाएं, पुरुष और बच्चे उपस्थित रहे।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर