कौशांबी में ‘ड्राइविंग माई ड्रीम’ इवेंट:महिलाओं को निःशुल्क ड्राइविंग कोर्स, लाइसेंस व हेल्पलाइन की जानकारी दी
मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत कौशांबी के सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय में शनिवार को महिला कल्याण विभाग द्वारा ‘ड्राइविंग माई ड्रीम’ मेगा इवेंट का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में यात्री मालकर अधिकारी डॉ. संतोष तिवारी ने वयस्क महिलाओं और बालिकाओं के लिए निःशुल्क ड्राइविंग कोर्स और ड्राइविंग लाइसेंस की सुविधा के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने दूरस्थ क्षेत्रों की बालिकाओं और महिलाओं को प्राथमिकता देने पर भी जोर दिया। डॉ. तिवारी ने महिलाओं से यातायात नियमों का पालन करने की अपील करते हुए उन्हें जागरूक भी किया। महिलाओं की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए, उन्होंने शासन द्वारा जारी विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी। डॉ. तिवारी ने बताया कि किसी भी आपात स्थिति या समस्या में महिला हेल्पलाइन 181, वूमेन पावर लाइन 1090, पुलिस आपातकालीन सेवा 112, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076 और एम्बुलेंस सेवा 108 का उपयोग कर तुरंत सहायता प्राप्त की जा सकती है। इस अवसर पर किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य मो. रेहान, बाल कल्याण समिति की सदस्य बेबी नाज़, संरक्षण अधिकारी और महिला कल्याण विभाग के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/WnpkVq4
Leave a Reply