कौशांबी में जाति लिखे वाहनों का चालान:काली फिल्म, जातिसूचक शब्द वाले दो दर्जन वाहनों पर हुई कार्यवाही

कौशांबी में शनिवार शाम को जिला मुख्यालय पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस ने जातिसूचक शब्द लिखे और काली फिल्म लगी गाड़ियों के खिलाफ कार्रवाई की। लगभग दो दर्जन वाहनों का चालान किया गया। यह चेकिंग मंझनपुर पुलिस, यातायात पुलिस, सीओ मंझनपुर और मिशन शक्ति केंद्र प्रभारी मंझनपुर द्वारा संयुक्त रूप से की गई। अभियान के तहत कारों से काली फिल्म हटवाई गई और काली फिल्म लगाने वालों के चालान काटे गए। इसके अतिरिक्त, दोपहिया और चारपहिया वाहनों पर जातिसूचक शब्द लिखकर चलने वाले लगभग दो दर्जन वाहन चालकों पर भी कार्रवाई की गई। सीओ मंझनपुर शिवांक सिंह ने बताया कि यह अभियान पूरे जिले में एक महीने तक चलाया जाएगा। मंझनपुर मुख्यालय पर यह चेकिंग प्रतिदिन जारी रहेगी।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/QdINJaj