कौशांबी में गैंगरेप के नाम पर ब्लैकमेलिंग का पर्दाफाश:जिला पंचायत सदस्य समेत चार गिरफ्तार, करोड़ों की जमीन सौदे से जुड़ी साजिश
कौशांबी जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां गैंगरेप के झूठे मुकदमे का इस्तेमाल कर ब्लैकमेलिंग की बड़ी साजिश रची गई। पुलिस ने इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए जिला पंचायत सदस्य समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। सूत्रों के अनुसार, यह पूरा मामला करोड़ों रुपये की जमीन के सौदे और कारोबारी प्रतिद्वंद्विता से जुड़ा है। कैसे रची गई साजिश जानकारी के मुताबिक, कौशांबी में दो प्रॉपर्टी डीलर के बीच जमीन के लेनदेन को लेकर पुराना विवाद चल रहा था। इसी व्यावसायिक प्रतिद्वंद्विता के चलते एक प्रॉपर्टी डीलर ने दूसरे को फंसाने के लिए सुनियोजित साजिश रच डाली। उसने अपने घर में काम करने वाली एक हिंदू महिला को इस प्लान में शामिल किया और उसी के जरिए प्रतिद्वंद्वी प्रॉपर्टी डीलर और एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म (गैंगरेप) का मुकदमा दर्ज करा दिया। पुलिस जांच में खुली पोल जैसे ही यह मामला पुलिस के संज्ञान में आया, शिकायत वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंची। वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश पर एसपी कौशांबीक नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने जब इस प्रकरण की गहराई से जांच की तो कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए। जांच में यह साबित हुआ कि महिला को झूठा मुकदमा दर्ज कराने के लिए बहकाया गया था और इसके पीछे जमीन सौदे से जुड़ा गिरोह सक्रिय था। चार गिरफ्तार, जिला पंचायत सदस्य भी शामिल जांच के दौरान सनसनीखेज खुलासा हुआ। पता चला कि इस पूरी साजिश को प्रॉपर्टी डीलर के साथ मिलकर एक जिला पंचायत सदस्य ने रचा। इसमें प्रॉपर्टी डीलर के घर काम करने वाली महिला और उसके भतीजे को भी शामिल कर लिया गया। पुलिस ने जिला पंचायत सदस्य व महिला समेत चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस की प्रेस कॉन्फ्रेंस में होगा बड़ा खुलासा पुलिस सूत्रों के मुताबिक, कुछ ही देर में कौशांबी पुलिस इस मामले का औपचारिक खुलासा करेगी। माना जा रहा है कि इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुलिस गैंगरेप के फर्जी मुकदमे के पीछे की पूरी साजिश, इसमें शामिल लोगों के नाम और मकसद को विस्तार से उजागर करेगी। अब तक की जांच में यह सामने आया मामला करोड़ों की जमीन डील से जुड़ा था। कारोबारी दुश्मनी के चलते साजिश रची गई। महिला से झूठा मुकदमा दर्ज कराया गया। जिला पंचायत सदस्य समेत चार गिरफ्तार। अन्य संदिग्धों की तलाश में जुटी पुलिस। खबर अपडेट हो रही है…
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/8UtKWAS
Leave a Reply