कौशांबी पुलिस ने मनाई गांधी जयंती:एसपी ने दिलाई स्वच्छता की शपथ, सफाई कर्मियों का सम्मान
कौशांबी पुलिस ने गुरुवार को गांधी जयंती मनाई। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार के नेतृत्व में रिजर्व पुलिस लाइन, पुलिस अधीक्षक कार्यालय और जिले के सभी थानों व चौकियों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। पुलिस लाइन में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में एसपी राजेश कुमार सहित सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने राष्ट्रीय सेल्यूट दिया। इस अवसर पर अहिंसा, सत्य, कर्तव्यनिष्ठा और स्वच्छता के आदर्शों को आत्मसात करने का संकल्प लिया गया। एसपी ने पुलिस लाइन के सफाई कर्मियों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित भी किया। इसी क्रम में, अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने मंझनपुर स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय में गांधी जी और शास्त्री जी की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया। इस कार्यक्रम में कार्यालय के सभी शाखा प्रभारी और कर्मचारीगण उपस्थित रहे। समस्त थानों और पुलिस चौकियों पर भी गांधी जयंती के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किए गए, जहां महात्मा गांधी को नमन किया गया।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/8mnqplY
Leave a Reply