कौशांबी डीएम ने 5 CHC के अधिकारियों का रोका वेतन:जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में लापरवाही पाए जाने पर DM ने कार्रवाई के दिए निर्देश

कौशांबी डीएम मधुसूदन हुल्गी ने सोमवार को उदयन सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक की। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य कार्यक्रमों में लापरवाही बरतने पर कई अधिकारियों के वेतन रोकने और कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। बैठक में जननी सुरक्षा योजना के तहत लाभार्थियों और आशाओं के भुगतान की प्रगति की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों को समय पर भुगतान सुनिश्चित करने और आशाओं के साथ नियमित बैठक कर कार्यों की समीक्षा करने को कहा। उन्होंने कार्य में लापरवाही बरतने वाली आशा के खिलाफ कार्रवाई में ढिलाई पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कड़ा के प्रभारी चिकित्साधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने और बीसीपीएम कड़ा का वेतन रोकने के निर्देश दिए। परिवार कल्याण कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति सुनिश्चित करने पर जोर दिया। उन्होंने सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों को ए.एन.सी. रजिस्ट्रेशन के साथ-साथ शत-प्रतिशत गर्भवती महिलाओं का एएनसी चेकअप सुनिश्चित करने और पोर्टल पर फीडिंग करने के निर्देश दिए। एएनसी चेकअप में लापरवाही पाए जाने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चायल, कड़ा, नेवादा, सरसवा और सिराथू के बीसीपीएम, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी और सहायक शोध अधिकारी का वेतन रोकने के आदेश दिए गए। इसके अतिरिक्त, जिलाधिकारी ने सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों को ड्यूलिस्ट की निगरानी करने के निर्देश दिए। उन्होंने वी.एच.एस.एन.डी. सेशन के कार्य में लापरवाही बरतने वाले सभी सीएचओ का एक दिन का वेतन रोकने का भी आदेश दिया। संस्थागत प्रसव की समीक्षा के दौरान, उन्होंने शत-प्रतिशत संस्थागत प्रसव सुनिश्चित करने और आशाओं के पास एचबीएनसी व एचबीवाईसी. किट उपलब्ध होने की पुष्टि करने को कहा। रोगी कल्याण समिति के कार्यों में लापरवाही पर सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों का एक दिन का वेतन रोकने के भी निर्देश दिए गए। बाल मृत्यु सूचना की समीक्षा करते हुए, जिलाधिकारी ने सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों से बाल मृत्यु और मातृ मृत्यु के कारणों का गहराई से अध्ययन करने और उन्हें रोकने के उपायों पर विचार करने का निर्देश दिया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विनोद राम त्रिपाठी, प्राचार्य मेडिकल कॉलेज डॉ. हरिओम और मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. संजय कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/7cdIoNv