कौशांबी ट्रक यूनियन का ओवरलोड ट्रकों के खिलाफ प्रदर्शन:डीएम को ज्ञापन सौंपा, कार्रवाई की मांग की

कौशांबी में ट्रक यूनियन के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को जनपद में चल रहे ओवरलोड ट्रकों के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की। इस प्रदर्शन में विजय सिंह पटेल, मानसिंह और शिवम मिश्रा सहित सैकड़ों ट्रक संचालक शामिल हुए। वे ओवरलोड ट्रक चलाने वाले लोगों के विरोध में एकजुट हुए। ट्रक मालिकों का आरोप है कि गैर-जनपद के ट्रक चालक ओवरलोड बालू और अन्य सामग्री लेकर निकलते हैं। वे ओवरलोड के कारण सस्ता माल बेचकर स्थानीय बाजार को प्रभावित कर रहे हैं।उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि अधिकारी बेवजह ओवरलोड की चेकिंग करते हैं और उनके अंडरलोड वाहनों पर भी भारी चालान करते हैं। ट्रक चालकों ने स्पष्ट किया कि वे जिले में अब ओवरलोड ट्रकों को बिल्कुल नहीं चलने देंगे। सभी ट्रक चालकों ने अपनी विभिन्न मांगों के साथ एक मांग पत्र तैयार किया और शनिवार शाम को कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन के बाद जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर ओवरलोड ट्रक चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि अधिकारी बेवजह ओवरलोड की चेकिंग करते हैं और उनके अंडरलोड वाहनों पर भी भारी चालान करते हैं। ट्रक चालकों ने स्पष्ट किया कि वे जिले में अब ओवरलोड ट्रकों को बिल्कुल नहीं चलने देंगे। सभी ट्रक चालकों ने अपनी विभिन्न मांगों के साथ एक मांग पत्र तैयार किया और शनिवार शाम को कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन के बाद जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर ओवरलोड ट्रक चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/wjdYKGM