कौशांबी एसपी-एएसपी ने कड़ाधाम थाने का किया लोकार्पण:स्थानीय लोगों, जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में नई बिल्डिंग का उद्घाटन
सोमवार शाम कौशांबी के पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार और अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने कड़ाधाम में नवनिर्मित थाने का लोकार्पण किया। यह लोकार्पण जनप्रतिनिधियों और कड़ाधाम क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में विधिवत पूजा-पाठ और वैदिक मंत्रोच्चार के साथ संपन्न हुआ। लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक ने थाना परिसर का निरीक्षण किया। उन्होंने स्वच्छता, अभिलेखों के रखरखाव और आमजन की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इस नवनिर्मित थाना भवन से पुलिसकर्मियों को बेहतर कार्य वातावरण मिलेगा। इससे स्थानीय जनता को पुलिस सेवाओं का लाभ अधिक सुलभता से प्राप्त होगा। इस अवसर पर थाना प्रांगण में एक मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन और वृक्षारोपण भी किया गया। पुलिस अधीक्षक ने उपस्थित पुलिस अधिकारियों और कर्मियों को जनसंपर्क बढ़ाने, पीड़ितों की समस्याओं को प्राथमिकता से सुनने तथा महिला व बालिकाओं की सुरक्षा को सर्वोपरि रखने के निर्देश दिए। कार्यक्रम में क्षेत्राधिकारी सिराथू, थाना प्रभारी कड़ाधाम, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में स्थानीय गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/vyRqfuQ
Leave a Reply