कोसी ओवरब्रिज पर मरम्मत कार्य शुरू:NH-24 पर दो सप्ताह तक रहेगा रूट डायवर्जन, बाइक भी प्रतिबंधित

रामपुर में कोसी रेलवे ओवरब्रिज जीरो प्वाइंट पर मरम्मत का काम शुरू हो गया है। इसके चलते राष्ट्रीय राजमार्ग 24 (NH24) पर अगले दो सप्ताह तक रूट डायवर्जन लागू रहेगा। इस अवधि में बाइक समेत सभी वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी। यह मरम्मत कार्य सोमवार से शुरू हुआ है। अपर पुलिस अधीक्षक अनुराग सिंह ने डायवर्जन प्वाइंट्स का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। निर्माण कंपनी ने कार्य के लिए पूरी तैयारी कर ली है। जाम की समस्या से निपटने के लिए कई डायवर्जन प्वाइंट बनाए पुलिस ने यातायात को सुचारु रखने और जाम की समस्या से निपटने के लिए कई डायवर्जन प्वाइंट बनाए हैं। उत्तराखंड की ओर से आने वाले वाहनों को बाईपास से भेजा जाएगा, जबकि अन्य वाहनों को शहर के अंदर से जाने की अनुमति नहीं होगी। यह मरम्मत दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर कोसी नदी से पहले बने रेलवे ओवरब्रिज पर की जा रही है। पुलिस ने लोगों को परेशानी से बचाने के लिए सतर्कता बरती है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/u1DHOTq