कोल्ड्रिफ कफ सिरप की बिक्री रोक के बाद छापेमारी जारी:औषधि निरीक्षक ने छापेमारी कर लिए नमूने, अब तक 20 से अधिक नमूने लिए
गोंडा जिले में कोल्ड्रिफ कफ सिरप की बिक्री पर रोक लगने के बाद औषधि निरीक्षक सुमित कुमार वर्मा द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है। विभिन्न दवाओं और कफ सिरप के नमूने जांच के लिए भेजे जा रहे हैं। इसका उद्देश्य यह पता लगाना है कि ये कफ सिरप मरीजों के स्वास्थ्य को कितना नुकसान पहुंचा रहे हैं। अब तक जिले भर से 20 से अधिक नमूने लिए जा चुके हैं, जिनमें 24 घंटे के भीतर 10 से अधिक नमूने शामिल हैं। इनमें अधिकतर कफ सिरप के नमूने हैं। लोगों से अपील की गई है कि वे कोल्ड्रिफ कफ सिरप का सेवन न करें और यदि कोई इसे बेचता पाया जाता है तो तत्काल शिकायत करें। औषधि निरीक्षक सुमित कुमार वर्मा ने बताया कि कर्नलगंज में अवध मेडिसिन कंपनी से एक कफ सिरप का सैंपल लिया गया है। हिंदुस्तान मेडिकल स्टोर से तीन और शिव मेडिकल एजेंसी इटियाथोक से भी तीन कफ सिरप के सैंपल लिए गए हैं। सरकारी दवा वितरण गोदामों और अस्पतालों से भी लगातार कफ सिरप और दवाओं के नमूने जांच के लिए भेजे जा रहे हैं।
जांच रिपोर्ट में नमूने फेल होने पर संबंधित कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जिले में रोक के बावजूद कोल्ड्रिफ कफ सिरप की बिक्री पाए जाने पर कठोरतम कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। थोक और फुटकर विक्रेताओं को भी अपने पास मौजूद कोल्ड्रिफ कफ सिरप का स्टॉक बेचने से रोक दिया गया है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/ngvS31L
Leave a Reply