कोलकाता से लाई गईं मां दुर्गा पंडाल में भजन संध्या:4 अक्टूबर तक रोज होंगे अलग अलग कार्यक्रम

शारदीय नवरात्र की भक्ति लहर में आगरा के विभिन्न इलाकों में सजे पंडालों में मंगलवार को भक्तिरस का अनूठा समागम देखने को मिला। शहर के प्रमुख पंडालों में शामिल तोता का ताल स्थित मां भगवती सेवा मंडल द्वारा सजाए गए भव्य नवदुर्गा पंडाल में आज भजन संध्या का आयोजन हुआ। कोलकाता से मंगाई गई मां दुर्गा की आकर्षक प्रतिमा इस पंडाल का मुख्य आकर्षण रही। ढोल-मंजीरों की थाप और भजनों की गूंज से पूरा माहौल भक्तिमय बना रहा। श्रद्धालु देर रात तक भजनों पर झूमते और माता के जयकारे लगाते रहे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पार्षद विक्रांत कुशवाह और बागेश्वर धाम आयोजक पुष्पक गुप्ता मौजूद रहे। उन्होंने विधिवत पूजा-अर्चना कर मां दुर्गा की आरती उतारी। इस अवसर पर पार्षद अमित पटेल, मुकेश, आकाश, मनीष, दिनेश कुशवाह, विष्णु, पिंकी, रिया, सुमन और रूबी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। आगामी कार्यक्रमों में 27 सितम्बर को देवी जागरण, 28 सितम्बर को डांडिया उत्सव, 29 सितम्बर को महाआरती, 30 सितम्बर को कन्या पूजन और एक अक्टूबर को आकर्षक झांकियों का आयोजन होगा। दो अक्टूबर को भंडारा व 3 अक्टूबर को सुंदरकांड पाठ के साथ 12 दिवसीय उत्सव का समापन होगा, जबकि 4 अक्टूबर को धूमधाम से विसर्जन किया जाएगा।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर