कोर्ट के आदेश पर अवैध शराब नष्ट:सिकंदरा पुलिस ने लगभग 1000 लीटर देशी शराब किया नष्ट, वीडियोग्राफी भी की
कानपुर देहात जिले की सिकंदरा पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर लगभग 1000 लीटर अवैध देसी शराब नष्ट की। यह शराब मादक पदार्थों से जुड़े विभिन्न मामलों में जब्त की गई थी। शराब को वीडियोग्राफी के जरिए पुलिस अधीक्षक द्वारा गठित टीम की निगरानी में नष्ट किया गया। इस कार्रवाई का उद्देश्य अवैध शराब के धंधे पर सख्त कानूनी कार्रवाई करना है। पुलिस का कहना है कि इस कार्रवाई का मकसद अवैध शराब के निर्माण, भंडारण और तस्करी के खिलाफ लोगों को जागरूक करना और इसके दुष्परिणामों से सचेत करना है। जिले में अवैध शराब के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी रहेगा। इस दौरान सीओ प्रिया सिंह, तहसीलदार राकेश चंद्रा और प्रभारी निरीक्षक हरिओम प्रकाश त्रिपाठी सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/fJuaAXe
Leave a Reply