कोचिंग जाने के लिए निकला 15 साल का छात्र लापता:बाराबंकी में परिजनों ने दी पुलिस को सूचना, CCTV फुटेज से तलाश जारी

बाराबंकी के नगर कोतवाली क्षेत्र में एक छात्र के लापता होने का मामला सामने आया है। लखपेड़ाबाग कॉलोनी के महर्षि नगर निवासी नीरज सिंह का 15 वर्षीय बेटा अखर्व प्रताप सिंह उर्फ उज्ज्वल 22 सितंबर को शाम 4 बजे कोचिंग के लिए घर से निकला था। श्री साई इंटर कॉलेज बड़ेल में 9वीं कक्षा का छात्र अखर्व रोज की तरह शिव पैलेस के पास स्थित कोचिंग सेंटर जा रहा था। रात तक जब वह घर नहीं लौटा, तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। परिवार ने हर संभव जगह छात्र की खोजबीन की। कोई सुराग न मिलने पर उन्होंने नगर कोतवाली में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस अब शहर की प्रमुख सड़कों और चौराहों के CCTV कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। छात्र के मामा प्रशांत सिंह के अनुसार, अखर्व घर से निकलते समय नीली टी-शर्ट और सफेद पैंट पहने हुए था। परिवार अनहोनी की आशंका से चिंतित है और पुलिस से जल्द से जल्द बच्चे को ढूंढने की गुहार लगा रहा है।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर