कोचिंग गई युवती का शव नहर में मिला:परिजनों ने दर्ज कराई थी गुमशुदगी, पुलिस कर रही थी तलाश
औरैया जिले में एक युवती का शव टकपुरा नहर पुल के पास फंसा हुआ मिला। युवती की पहचान 19 वर्षीय रिंकी उर्फ रिंकल के रूप में हुई है। वह शुक्रवार को कोचिंग जाने के लिए घर से निकली थी। पुलिस ने शव को नहर से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रविवार सुबह अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के कस्बा जाना में राहगीरों ने नहर में एक अज्ञात युवती का शव बहते हुए देखा। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकलवाया। पुलिस ने अज्ञात शव की जानकारी इटावा जिले के बकेवर थाने में दर्ज एक गुमशुदगी से मिलाई। इसके बाद बकेवर थाना पुलिस को सूचित किया गया। मौके पर पहुंचे परिजनों ने शव की शिनाख्त लालपुर निवासी रिंकी उर्फ रिंकल, पुत्री स्व. राजकुमार के रूप में की। मृतका के भाई नितिन गौतम ने बताया कि रिंकी शुक्रवार को कोचिंग जाने की बात कहकर घर से निकली थी। वह अहेरीपुर के एक निजी विद्यालय में छात्रा थी। नितिन ने यह भी बताया कि शुक्रवार को रिंकी के घर न लौटने पर उन्होंने बकेवर थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/yY2XiQz
Leave a Reply