केएनपीजी ज्ञानपुर में स्नातकोत्तर में प्रवेश जारी:तीसरे दिन 57 छात्रों ने लिया एडमिशन, एम.काम. में सबसे ज्यादा 18 छात्र शामिल

काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय (केएनपीजी) ज्ञानपुर भदोही में स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर का प्रवेश प्रक्रिया चल रही है। सत्र 2025-26 के लिए 24 सितंबर को तीसरे दिन 57 छात्रों ने प्रवेश लिया। विभिन्न विषयों में प्रवेश की स्थिति के अनुसार, एम.काम. में सर्वाधिक 18 छात्रों ने प्रवेश लिया। भूगोल और हिंदी में 8-8 छात्रों ने दाखिला लिया। चित्रकला में 6 छात्र, जबकि राजनीति विज्ञान, अर्थशास्त्र, इतिहास और भौतिक विज्ञान में 5-5 छात्रों ने प्रवेश लिया। अंग्रेजी विषय में 3 छात्रों ने प्रवेश लिया। गृह विज्ञान और एम.एससी. गणित में 2-2 छात्रों ने दाखिला कराया। पहले दो दिनों में 97 छात्रों ने प्रवेश लिया था। तीन दिनों में कुल 165 छात्रों ने महाविद्यालय में प्रवेश ले लिया है।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर