कुशीनगर में 15 प्रधानों को कारण बताओ नोटिस जारी:पंचायत सहायकों का मानदेय न देने पर DPRO ने की कार्रवाई
कुशीनगर में पंचायत सहायकों का मानदेय भुगतान न करने पर 15 ग्राम प्रधानों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। जिला पंचायत राज अधिकारी (DPRO) ने यह कार्रवाई तब की है जब पूर्व में मानदेय भुगतान न होने पर ग्राम पंचायत सचिवों और सहायक विकास अधिकारियों (पंचायत) का सितंबर 2025 का वेतन रोक दिया गया था। उन्हें तत्काल भुगतान के निर्देश दिए गए थे, लेकिन आदेश का पालन नहीं हुआ। सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) से मिली जानकारी के अनुसार, विभिन्न ग्राम पंचायतों में पंचायत सहायकों का मानदेय लंबे समय से लंबित है। विकासखंड तमकुही के ग्राम पंचायत तीर्मासाहून में नियुक्ति के बाद से अगस्त 2025 तक 27 माह का मानदेय बकाया है। इसके अतिरिक्त, तमकुही के गगलवा में 8 माह, गड़हीया पाठक में 20 माह, तरैया सुकांठ में 10 माह; सेवरही के बावरिया में 9 माह, परसा सिरसिया में 8 माह, धूम पट्टी में 8 माह; कप्तानगंज के हरपुर मझागर में 13 माह, तवककलपुर में 13 माह; सुकरौली के महूई में 12 माह; नेबुआ नौरंगिया के बेलवा में 12 माह, हरपुर माफी में 12 माह, कठिनाइया में 12 माह, बसंतपुर में 8 माह और पडरौना के बंगाली पट्टी में 8 माह का मानदेय लंबित है। डीएम ने इस स्थिति को गंभीर बताया है। उन्होंने कहा कि संबंधित ग्राम प्रधान उत्तर प्रदेश पंचायत राज अधिनियम 1947 की धारा 95(1) (छ) (ii) के तहत सौंपे गए दायित्वों और शासकीय कर्तव्यों को करने से इनकार कर रहे हैं। साथ ही, धारा 95 (1) (छ) (iii) के अनुसार अधिरोपित कर्तव्यों के पालन में निरंतर चूक की गई है। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित ग्राम प्रधानों को निर्देश दिया है कि वे पत्र प्राप्ति के सात दिनों के भीतर जिला पंचायत राज अधिकारी, कुशीनगर के कार्यालय में अपना लिखित स्पष्टीकरण प्रस्तुत करें। स्पष्टीकरण प्राप्त न होने या असंतोषजनक पाए जाने पर, उनके विरुद्ध उत्तर प्रदेश पंचायत राज अधिनियम 1947 की धारा 95(1) (छ) के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी, जिसकी पूरी जिम्मेदारी संबंधित प्रधानों की होगी।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/bt7Ozr3
Leave a Reply