कुशीनगर में सर्पदंश से व्यक्ति की मौत:खेत में पानी चलाते समय सांप ने डसा, अस्पताल में दम तोड़ा

कुशीनगर के जटहा बाजार थाना क्षेत्र में रविवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई। खेत में पानी चला रहे 60 वर्षीय भवरा पुत्र रामलाल, निवासी खेसिया खाखरटोला, को सांप ने डस लिया। घटना दोपहर करीब 12 बजे की है। सर्पदंश के बाद भवरा किसी तरह घर पहुंचे और परिजनों को जानकारी दी। परिजन उन्हें तत्काल सीएचसी विशुनपुरा मंसाछापर ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रविंद्र नगर रेफर कर दिया। इलाज के दौरान भवरा की मौत हो गई। घटना से परिवार और गांव में मातम का माहौल है। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जानकारी पाकर जटहा बाजार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ग्रामीणों का कहना है कि बारिश के मौसम में क्षेत्र में सांपों का प्रकोप बढ़ गया है, जिससे लोगों में दहशत है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/ercLui7