कुशीनगर में संदिग्ध परिस्थितियों अधेड़ की मौत:ग्रामीणों ने धान के खेत में देखा शव, पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा
कुशीनगर के हाटा नगर में शुक्रवार सुबह एक व्यक्ति का शव सड़क किनारे धान के खेत में मिला। मृतक की पहचान कविलसहां निवासी 52 वर्षीय लालबाबू यादव के रूप में हुई है। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गांव के लोग सुबह भ्रमण पर निकले थे, तभी उन्होंने सड़क किनारे खेत में शव देखा। पास जाकर देखने पर पता चला कि यह शव लालबाबू यादव का है। परिजनों और पुलिस को तत्काल इसकी सूचना दी गई। लालबाबू यादव गुरुवार देर शाम हाटा से अपने घर के लिए निकले थे, लेकिन घर नहीं पहुंचे। लालबाबू यादव एक सामाजिक कार्यकर्ता और मिलनसार व्यक्ति थे। उनके चार बच्चे थे, जिनमें से दो लड़कियों की शादी हो चुकी थी। एक लड़का और एक लड़की अभी अविवाहित थे। उनकी पत्नी लीलावती देवी को शुक्रवार सुबह पति की मौत की जानकारी मिली। सूचना मिलते ही उपनिरीक्षक गजानन पाठक और अतुल तिवारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इस संबंध में कोतवाल रामसहाय चौहान ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/F39Q4ow
Leave a Reply