कुशीनगर में महिला की मौत की होगी जांच:डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के निर्देश पर पांच सदस्यीय कमेटी गठित
कुशीनगर स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में महिला रोगी की मौत मामले में डिप्टी सीएम ने पांच सदस्यीय कमेटी गठित की है। कमेटी को 3 अक्टूबर को जांच रिपोर्ट प्रेषित करनी है। ये था मामला कुशीनगर स्थित कसया थाना के पकवाइनार गांव के निवासी ओम प्रकाश की पत्नी सरिता को पेट में दर्द की शिकायत हुई थी। परिजन 25 सितंबर को रोगी को लेकर स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय (सम्बद्ध संयुक्त जिला चिकित्सालय) लेकर गए। यहां डॉक्टरों ने रोगी को भर्ती कर लिया। जरूरी जांचें कराईं गई। इलाज के दौरान 27 सितंबर को रोगी की अचानक मौत हो गई। पथरी का हुआ था ऑपरेशन, टहलाने के दौरान बिगड़ी सेहत सरिता का पथरी का ऑपरेशन हुआ था। डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों ने उन्हें अस्पताल परिसर में टहलने की सलाह दी। परिजन उन्हें टहलाने के लिए ले जा रहे थे कि अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। इसके बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया। आरोप लगाए कि डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मियों ने इलाज में लापरवाही बरती है। उनसे अनावश्यक रुपए वसूले गए। भाजपा की महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष चंद्रभा पांडे भी मौके पर पहुंची और अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ नाराजगी व्यक्त की थी। मौके पर पुलिस को बुलाना पड़ा था। इस मामले की शिकायत डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक तक पहुंची थी। मौत का कारण पता लगाने कमेटी गठित डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के निर्देश पर महाविद्यालय के प्रधानाचार्य ने मौत के कारणों का पता लगाने के लिए पांच सदस्यीय जांच कमेटी गठित की है। इस कमेटी में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. दिलीप कुमार, एनेस्थेटिस्ट डॉ. अरूण मल्ल, सर्जन डॉ. वीरेंद्र कुमार, डॉ. सुजीत माथुर व फिजीशियन डॉ. उपेंद्र चौधरी शामिल हैं। जांच समिति को तीन अक्टूबर तक अपनी जांच आख्या प्रस्तुत करनी होगी। डिप्टी सीएम ने कहा कि जांच के बाद दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी। किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगी। एनएचएम कर्मचारियों के वेतन में देरी पर भी डिप्टी सीएम नाराज नेशनल हेल्थ मिशन (एनएचएम) के लगभग 98 हजार कर्मचारियों के वेतन लंबित होने की जानकारी मिलने पर डिप्टी सीएम ने नाराजगी व्यक्त की है। डिप्टी सीएम ने जल्द वेतन भुगतान का निर्देश दिया है। साथ ही वेतन भुगतान में विलंब के कारणों की जांच के भी निर्देश दिए हैं। तीन अक्टूबर तक जांच रिपोर्ट मांगी है। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने वेतन न मिलने के मामले पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि अक्टूबर में दशहरा और दीपावली जैसे बड़े त्यौहार हैं। ऐसे में कर्मियों को समय से वेतन भुगतान किया जाएगा। इसमें किसी भी प्रकार की देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/Rx6ie8D
Leave a Reply