कुशीनगर में दो जगह आग, लाखों का सामान जला:फाजिलनगर में दुकान, रामकोला में झोपड़ी राख; दमकल देरी से पहुंची

कुशीनगर जिले में मंगलवार देर शाम आग लगने की दो अलग-अलग घटनाएं सामने आईं। फाजिलनगर में एक जूते की दुकान और रामकोला थाना क्षेत्र के पगार चिलवान में एक रिहायशी झोपड़ी आग की चपेट में आ गईं। इन घटनाओं में लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया। पहली घटना फाजिलनगर इलाके में हुई। चौराखास थाने के मीर का पटिया निवासी उमेश जायसवाल छोटी ओवरब्रिज के पास फोरलेन की दक्षिणी पटरी पर ‘रवि ट्रेडर्स’ नाम से जूते-चप्पल की दुकान चलाते हैं। मंगलवार रात करीब 8 बजे वे दुकान बंद कर घर चले गए थे। रात लगभग 11:30 बजे उन्हें फोन पर दुकान में आग लगने की सूचना मिली। उमेश जायसवाल मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों के साथ मिलकर आग बुझाने का प्रयास किया। आसपास के दुकानदारों ने भी अपनी दुकानों से सामान निकालना शुरू कर दिया था। आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी बताई जा रही है। दमकल विभाग को सूचना दी गई, लेकिन टीम को घटनास्थल पर पहुंचने में लगभग एक घंटे का समय लगा। काफी प्रयास के बाद दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया। दूसरी घटना रामकोला थाना क्षेत्र के पगार चिलवान गांव में हुई। यहां एक रिहायशी झोपड़ी में अज्ञात कारणों से आग लग गई। झोपड़ी के भीतर रखे कपड़े, दैनिक उपयोग का सामान और अन्य वस्तुएं जलकर राख हो गईं। स्थानीय लोगों की सूझबूझ से झोपड़ी में बंधी एक भैंस और उसके बच्चे को सुरक्षित बचा लिया गया। पीड़ित परिवार की अन्नू साहनी ने बताया कि वे धान कटाई के कारण खेत में थे। उन्होंने आशंका जताई कि किसी ने जानबूझकर उन्हें नुकसान पहुंचाने के लिए आग लगाई है। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि फायर स्टेशन कप्तानगंज से महज एक किलोमीटर दूर होने के बावजूद दमकल वाहन को घटनास्थल पर पहुंचने में एक घंटे का समय लगा।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/9U3kRQb