कुशीनगर में दबंगों ने युवक को पीटा:लाठी-डंडों से किया हमला, मेडिकल कॉलेज में भर्ती; परिजनों का पुलिस पर तहरीर बदलने का आरोप
कुशीनगर के कसया थाना क्षेत्र के गांव भैंसहा में एक युवक को कुछ दबंगों ने लाठी-डंडों से पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पीड़ित की पहचान सूरज गिरी के रूप में हुई है। घटना के संबंध में सूरज की पत्नी ने बताया कि कुछ दिन पहले गांव के कुछ लोगों से गाली-गलौज हुई थी। इसी रंजिश में आरोपी पहले से ही रास्ते में घात लगाकर बैठे थे। जब सूरज वहां से गुजर रहा था, तब उन्होंने लोहे के रॉड और डंडों से हमला कर दिया। घायल सूरज को एक ग्रामीण की मदद से पहले सीएचसी कसया ले जाया गया। हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया, जहां उसका इलाज जारी है। पीड़ित के परिजनों ने थाना कसया में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने पुलिस पर तहरीर बदलवाने का आरोप भी लगाया है। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply