कुशीनगर में जनरेटर में करंट उतरने से किशोर की मौत:टेंट हाउस पर काम करते समय हादसा, परिजनों ने किया प्रदर्शन
कुशीनगर के कुबेरस्थान थाना क्षेत्र के परसौनी गांव में नवरात्र की पहली रात एक दुखद घटना सामने आई। टेंट हाउस में जनरेटर लगाते समय डीसी करंट की चपेट में आने से 16 वर्षीय आशीष की मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों ने टेंट हाउस मालिक के घर के बाहर शव रखकर विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों की भीड़ ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। परिजनों ने टेंट हाउस मालिक के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया। कई घंटों की समझाइश के बाद पुलिस ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद मंगलवार शाम करीब 5 बजे आशीष का अंतिम संस्कार किया गया। ग्रामीणों का कहना है कि बिजली और जनरेटर में सुरक्षा इंतजाम की कमी से यह हादसा हुआ। कुबेरस्थान थाना अध्यक्ष संदीप सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है। आशीष को गांव में एक मेहनती और मिलनसार लड़के के रूप में जाना जाता था। ग्रामीणों ने मांग की है कि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सुरक्षा व्यवस्था को प्राथमिकता दी जाए।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply