कुशीनगर में ‘आदि कर्मयोगी अभियान’ का प्रशिक्षण शुरू:त्रि-दिवसीय ब्लॉक ट्रेनर कार्यक्रम का विधायक ने किया उद्घाटन

कुशीनगर के पडरौना में 3 अक्टूबर 2025 को ‘आदि कर्मयोगी अभियान: रेस्पॉन्सिव गवर्नेंस प्रोग्राम’ के तहत त्रि-दिवसीय ब्लॉक ट्रेनर प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इस कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक मनीष जयसवाल ने दीप प्रज्वलित कर किया। यह अभियान उत्तर प्रदेश के सात आकांक्षात्मक जनपदों में से एक कुशीनगर के विशुनपुरा ब्लॉक की 34 ग्राम पंचायतों में लागू किया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य आदिवासी समुदाय के विकास और जागरूकता को बढ़ावा देना है। प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत, लखनऊ में प्रशिक्षित पांच मास्टर ट्रेनर अधिकारी ब्लॉक स्तर की टीमों को प्रशिक्षित करेंगे। ये टीमें ग्राम पंचायतों में आदिवासी जनजाति के लोगों की समस्याओं का सर्वेक्षण करेंगी, विस्तृत रिपोर्ट तैयार करेंगी और उसे जिला प्रशासन तथा केंद्र सरकार को भेजेंगी। इस पहल का लक्ष्य आवश्यक सरकारी योजनाओं को ग्राम पंचायत स्तर तक पहुंचाना सुनिश्चित करना है। अभियान का मुख्य उद्देश्य आदिवासी वर्ग में शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और सामाजिक जागरूकता को बढ़ावा देना है, जिससे समुदाय को समाज की मुख्यधारा में शामिल किया जा सके। कार्यक्रम में समाज कल्याण, चिकित्सा, वन, जल निगम और बाल विकास विभाग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। उन्होंने अभियान के दौरान टीमों को पूर्ण सहयोग देने की प्रतिबद्धता व्यक्त की। विधायक मनीष जयसवाल के साथ समाज कल्याण अधिकारी रामशंकर यादव, विकास शैलेन्द्र गौतम और उप चिकित्साधिकारी अवधेश कुशवाहा भी मौजूद रहे। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के माध्यम से ब्लॉक मास्टर ट्रेनर ग्राम स्तर पर सक्रिय होकर केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं को सही तरीके से लागू करने में मदद करेंगे, जिससे सशक्त ग्राम पंचायतों का निर्माण होगा। यह कार्यक्रम आदिवासी विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है, जो क्षेत्र के सामाजिक-सांस्कृतिक उत्थान और आर्थिक प्रगति की नींव मजबूत करेगा।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/vM18OTS