कुलपहाड़ में महिला आत्महत्या की कोशिश की:पड़ोसियों पर मारपीट और आभूषण छीनने का आरोप, परेशान होकर जहर खाया
महोबा जिले के कुलपहाड़ कोतवाली क्षेत्र के जैतपुर कस्बे में पैसों के लेनदेन को लेकर हुए विवाद के बाद एक महिला ने जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। महिला ने अपने पड़ोसियों पर मारपीट करने, आभूषण छीनने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने महिला को अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। पीड़िता सरोज यादव ने पुलिस को बताया कि उन्होंने पड़ोसी राजेंद्र यादव को पचास हजार रुपये उधार दिए थे। जब उन्होंने पैसे वापस मांगे, तो राजेंद्र यादव, गोविंद दास, हरि सिंह, रिंकू और कल्लन सहित अन्य लोगों ने कथित तौर पर उनके साथ मारपीट की। आरोप है कि आरोपियों ने सरोज यादव की सोने की चेन और मंगलसूत्र भी छीन लिया। सरोज यादव के अनुसार, आरोपी गोविंद दास ने उन्हें धमकी देते हुए जहर की एक पुड़िया फेंकी और कहा, “खाकर मर जाओ।” इसी अपमान और प्रताड़ना से परेशान होकर महिला ने वही जहर खा लिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और महिला को जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। फिलहाल महिला की हालत स्थिर बताई जा रही है। कुलपहाड़ के सीओ रविकांत गोड ने बताया कि पीड़िता के बयान दर्ज कर लिए गए हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/KNUXdWe
Leave a Reply