कुबेरपुर पीसीएफ गोदाम पर अचानक पहुंचे DM…मची खलवली:एसीएम और मजिस्ट्रेटों की निगरानी में वितरण हो खाद,डीएम के निर्देश
आगरा में गुरुवार को जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने कुबेरपुर स्थित पीसीएफ के गोदाम सहित अन्य स्टॉक गोदामों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने खाद वितरण में पारदर्शिता के निर्देश दिए। कहा- सोसाइटियों द्वारा प्रेषित मांग पत्र पर तत्काल खाद आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। निरीक्षण में जिलाधिकारी ने कहा- मांग पत्र न भेजने वाली सोसाइटियों के जिम्मेदारों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की जाएगी। जिलाधिकारी ने किसानों को मिले टोकन के बारे में जानकारी ली और खाद वितरण की प्रक्रिया का जायजा लिया। मौके पर सहकारी समिति से खाद वितरण टोकन सिस्टम से किया जा रहा था। खतौनी देखकर खतौनी के आधार पर ही किसान की मांग के अनुसार फसल संस्तुति के आधार पर ही वितरण किया जा रहा था। कलैक्ट्रेट में बैठक के दौरान उन्होंने ने बताया कि जनपद में यूरिया, डीएपी और एनपीके उर्वरकों की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता है। उन्होंने सोसाइटियों को निर्देश दिए कि वे मांग पत्र पर तत्काल उर्वरक आपूर्ति सुनिश्चित करें। एसीएम और अन्य मजिस्ट्रेटों की निगरानी में वितरण व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने हेतु ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि उर्वरक वितरण में पारदर्शिता और किसानों को समय पर खाद उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकता है।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply