कुत्ता बचाने के चक्कर में टेंपो पलटा:प्रतापगढ़ में चालक की मौके पर मौत, एक महिला यात्री घायल
प्रतापगढ़ के बरैना मोड़ के पास शनिवार सुबह एक दुर्घटना में टेंपो चालक की मौत हो गई। चतुरपुर उमरी गांव के रामचरित कुत्ता बचाने के प्रयास में अपना टेंपो संभाल नहीं पाए। टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में रामचरित की मौके पर ही मौत हो गई। टेंपो में सवार एक महिला यात्री गंभीर रूप से घायल हो गई। स्थानीय लोगों ने घायल महिला को तुरंत मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। मृतक रामचरित सवारी ढोने के साथ-साथ सीएससी सांडवा चंडिका पर वैक्सीन पहुंचाने का काम भी करते थे। उनके तीन बेटियां हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस दुर्घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply