कीटनाशक पीने वाले युवक को बचाने में हादसा:हरदोई में अस्पताल ले जाते समय दो की मौत, जिसे बचाने ले गए वो सुरक्षित

हरदोई के हरपालपुर में कीटनाशक पीने वाले एक युवक को अस्पताल ले जाते समय सड़क हादसा हो गया। इस दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि कीटनाशक पीने वाला युवक और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गए। यह घटना हरपालपुर कोतवाली क्षेत्र के मलौथा चौराहे पर हुई। जानकारी के अनुसार, भुसेहरा गांव निवासी 18 वर्षीय राम जी ने बृहस्पतिवार देर शाम कीटनाशक दवा पी ली थी। उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए, उसके चचेरे भाई अभिषेक (35) और चचेरे चाचा नीलेश (22) उसे बाइक से हरपालपुर सीएचसी ले जा रहे थे। मलौथा चौराहे पर उनकी बाइक की टक्कर मलौथा गांव निवासी 45 वर्षीय साइकिल सवार सुखदेव से हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि चारों लोग करीब 70 फीट तक सड़क पर घिसटते चले गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को सीएचसी भिजवाया। डॉक्टरों ने अभिषेक और सुखदेव की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें हरदोई मेडिकल कॉलेज और लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। अस्पताल में अभिषेक को मृत घोषित कर दिया गया। अगले दिन शुक्रवार को इलाज के दौरान सुखदेव की भी मौत हो गई। कीटनाशक पीने वाले राम जी का इलाज जारी है और वह सुरक्षित हैं। नीलेश भी घायल हुए थे। स्थानीय पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक अभिषेक के परिवार में उनकी पत्नी महेश्वरी और दो छोटे बच्चे हैं।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/48yomYT